Monday, April 11, 2011

अन्ना भूखे थे, शाहरूख नाच रहा था


अन्‍ना, अनुपम और एक भांड. लोकपाल बिल के समर्थन में अन्ना हजारे हजारे के आमरण अनशन ने कम से कम इतना तो तय कर ही दिया कि अगर एक बुजुर्ग चंद दिनों भूखा रहकर सरकार पर भारी पड सकता है तो युवा चाहें तो क्‍या नहीं कर सकता. अन्‍ना की इस लडाई में अनुपम खेर, शबाना आजमी और पीयूष मिश्रा, यहां तक कि उर्मिला और दिया मिर्जा जैसे सितारे भी साथ देते दिखाई दिए. जब अनुपम खेर अन्‍ना के समर्थन में अपने विचार रख रहे थे तब उन्‍होंने अपनी जीवन की शुरूआती और क्‍लासिक फिल्‍म सारांश के एक दृश्‍य का जिक्र किया, जिसमें एक हताश बुजुर्ग अन्‍ना की तरह ए‍क मंत्री के सामने भ्रष्‍टाचार की बात कर रहा होता है. अनुपम ने इस मुहिम में अमिताभ बच्‍चन और शाहरुख खान को शामिल होने का निवेदन किया. अमिताभ ने तो समर्थन में अपना बयान जारी कर दिया लेकिन आपको पता है उस वक्‍त शाहरुख खान क्‍या कर रहा था. तब शाहरुख चेन्नई में आईपीएल 4 के ओपनिंग इवेंट की डांस रिहर्सल कर रहा था. जाहिर है जब भी शाहरुख को कहीं से मोटी रकम का ऑफर मिलता है, वह दुनियादारी छोडकर पैसा कमाने कि लिए निकल जाते हैं. फिर चाहे किसी की शादी में भांड बनाना हो या फिर किसी की मातमपुर्सी के माहौल को हाईक्‍लास बनाना हो. लेकिन जनहित से जुडी किसी भी मुहिम में यह स्‍टार हमेशा गायब रहता है. ऐसा नहीं है कि शाहरुख के आ जाने से अन्‍ना को कोई विशेष सहयोग मिल जाता या फिर अनुपम उन्‍हें कोई समाज सुधारक समझते हैं. अन्‍ना ने अपना अनशन सफल कर ही दिया, लेकिन अनुपम ने उन्‍हें तो इसलिए आने के लिए कहा गया था कि जब इस जन आंदोनन में आमिर समेत कई सितारे अपना मुनाफा छोडकर कुछ वक्‍त निकालकर जनता के बीच आ सकते हैं तो फिर जनता के पैसे से रोटी खाने वाला यह सितारा क्‍यों नहीं. यह बात सिर्फ शाहरुख के लिए ही नहीं है बल्कि ही उस स्‍टार के लिए है जो इस मुहिम में शामिल नहीं हुआ है. जैसे अक्षय अपनी फिल्‍म के प्रोमोशन में बिजी थे. शाहरुख अगर आईपीएल का तमाशा और अक्षय प्रोमोशन छोडकर इस मुहिम में शामिल होते तो उनका कद और बढता, लेकिन शाहरुख समेत कई अभिनेताओं को उस जनता की कोई फिक्र नहीं है जिसके पैसे और प्‍यार से वह आज स्‍टारडम का रुतबे के साथ ऐशो आराम की जिंदगी बसर कर रहे हैं. इस बात से इतना तो अंदाजा लग ही जाता है कि जो प्‍यार और जनता से इन सितारों को मिलता है, उसकी कीमत इन सितारों के लिए क्‍या है.

Wednesday, April 6, 2011

सरकारी लोकपाल विधेयकः भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कमजोर सरकारी हथियार

http://www.chauthiduniya.com/2011/01/lockpal-vidheyak-bharastachar-ke-khilaf-kamjor-sarkari-hathiyar.html

एक मंत्री की वजह से देश की जनता को एक लाख 76 हज़ार करोड़ रुपये का चूना लग जाता है और वही जनता अगर उस भ्रष्ट मंत्री के ख़िला़फ आवाज़ उठाए तो बहुत संभव है कि उसे देशद्रोही बताकर सलाखों के पीछे कैद कर दिया जाए. यह भी संभव है कि उक्त भ्रष्ट मंत्री को अपने किए की कोई सज़ा भी न मिले. आज़ादी के बाद अब तक ऐसा कम ही सुनने को मिला कि किसी मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में सज़ा मिली हो.