Monday, July 30, 2012

महुआ न्यूजलाइन:किसके हक की आवाज


जँतर-मँतर के अलावे एक अनशन नोएडा फिल्मसिटी मेँ भी चल रही है..महुआ न्यूज लाइन के सैकडोँ मीडियाकर्मियोँ  ने हक की आवाज उठाई है..सँभवत: इकलेक्ट्रानिक मीडिया मेँ ऐसा पहली बार हो रहा है..जब प्रबँधन के तानाशाही फरमान के खिलाफ मीडियाकर्मियोँ ने अनशन और खुला विरोध शुरु किया..मुनाफे मेँ चल रही महुआ न्यूजलाइन को कँपनी अचानक एक दिन बँद करने की घोषणा करती है और बिना नोटीस..बिना बातचीत किए सैकडोँ मीडियाकर्मियोँ को घर जाने को कह देती है...लेकिन मीडियाकर्मियोँ ने बजाए प्रबँधन के हुक्म को मानने के आम्दोलन शुरु कर दिया और साफ कर दिया कि जब तक उनका हक नहीँ मिल जाता आम्दोलन जारी रहेगा..


अब बारी उन लोगोँ की है जो मीडिया के कार्पोरेटाइजेशन..पूँजी का गुलाम होने..मीडिया के मार्ग भटकने और मीडिया मेँ चल रहे आँतरिक शोषण के  से खुद को चिँतित दिखाते-बताते है..क्या ऐसे लोग इन आँदोलनरत मीडियाकर्मियोँ के समर्थन मेँ आगे आँएँगे..?