Tuesday, January 24, 2012

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की तीन राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी

सोशलिस्ट पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में 45 पंजाब में एक और गोवा में 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े किए हैं। उत्तराखंड में पार्टी का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है। वहां पार्टी सहमना संगठनों के उम्मीदवारों का समर्थन कर रही है। उत्तर प्रदेश में पार्टी लोक राजनीति मंच समर्थित उम्मीदवारों के साथ नवउदारवादी नीतियों, सांप्रदायिकता, जातिवाद, वंशवाद विरोधी साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों का समर्थन कर रही है। पार्टी का फैसला है कि इन चुनावों में उसका यूपीए और राजग (भाजपा-कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों) से पहले नंबर पर विरोध है। सोशलिस्ट पार्टी का मानना है कि ये दोनों पार्टियां और उनके नेतृत्व में चलने वाले गठबंधन देश में जन-विरोधी नवउदारवादी नीतियों के लिए पहले नंबर पर जिम्मेदार हैं। सोशलिस्ट पार्टी नवउदारवादी नीतियों का संपूर्णता में विरोध करती है। पार्टी का लक्ष्य देश में लोकतांत्रिक समाजवादी व्यवस्था कायम करना है।

चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय नेतृत्व से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई वैद्य, केंद्रीय पार्लियामेंटरी बोर्ड के अध्यक्ष पन्नालाल सुराणा, पार्टी के उपाध्यक्ष संदीप पांडे, महासचिव डॉ. प्रेम सिंह, नुरुल अमीन और ओंकार सिंह, जस्टिस राजेंद्र सच्चर, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। उत्तर प्रदेश में पार्टी का चुनाव घोषणापत्र पार्टी उपाध्यक्ष संदीप पांडे, महासचिव ओंकार सिंह और उत्तर प्रदेश सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष गिरीश पांडे 27 जनवरी को जारी करेंगे।

डॉ. प्रेम सिंह

महासचिव व प्रवक्ता

मोबाइल : 9873276726