(यह टिप्पणी जनसत्ता में छपे एक लेख पर डॉ. अश्वनी कुमार, हिंदी विभाग, मोतीलाल नेहरू कॉलेज (सांध्य), दिल्ली यूनिवर्सिटी ने की है.)
जनसत्ता, 27 सितंबर 2011 में छपी न्यूज स्टोरी समाजवादी जन परिषद करेगी सिद्धांत आधारित राजनीति का शीर्षक पढ़ कर जहां खुशी हुई वहीं पूरा समाचार पढ़ कर भारी धक्का लगा। अगले महीने बिहार के सासाराम में होने जा रहे समाजवादी जन परिषद(सजप) के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन अन्ना हजारे करेंगे, यह समाचार किसी भी तरह नहीं पच पा रहा है। इसीलिए यह टिप्पणी लिख रहा हूं। सजप का गठन नवउदारवादी व्यवस्था की जगह समाजवादी व्यवस्था कायम करने के लिए हुआ था। उसने एक नई राजनीतिक संस्कृति के निर्माण की बात की थी। लेकिन किशन जी की मृत्यु के कुछ समय पहले से ही सजप में अजीब तरह की स्थिति बनने लगी थी। कुछ लोग विदेशी धन लेने एनजीओ के साथ काम करने, कांग्रेस का साथ देने आदि की वकालत पार्टी मंच से करने लगे थे। जनसत्ता का समाचार पढ़ कर लगता है वे लोग कामयाब हो गए हैं। मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता की समझ से यह बाहर है कि जिन अन्ना हजारे का बड़े उद्योगपतियों के सभी संगठन, कारपोरेट लॉबी, अमरीकी सरकार, आरएसएस और एनजीओ समर्थन कर रहे हैं, उन्हें सजप के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए किस समाजवादी सिद्धांत के तहत बुलाया जा रहा है. इंडिया अगेंस्ट करप्शन के निर्माताओं और सदस्यों में तरह-तरह के सांप्रदायिक, जातिवादी आरक्षण विरोधी और धर्म का व्यापार करने वाले लोग शामिल हैं। गांधीवादी अन्ना हजारे भ्रष्टाचारियों को बात-बात पर फांसी पर लटकाने और उनका मांस गिद्धों और कुत्तों को खिलाने का आह्नान करते रहते हैं। अप्रैल में जंतर-मंतर पर मिली कामयाबी के बाद उन्होंने सबसे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की प्रशंसा की थी। वे महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों को पीटने वाले ठाकरे बंधुओं और बाबरी मस्जिद ढहाने वाले कारसेवकों के भी प्रशंसक हैं। उनकी टीम में सबसे प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने खुलेआम आरक्षण के विरुद्ध यूथ फॉर इक्वेलिटी संस्था, जो रातों-रात बन गई थी, को धन सहित सभी तरह की मदद की थी। समाचार में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की कड़ी आलोचना की गई है। लेकिन नितीश अन्ना हजारे के प्रिय मुख्यमंत्री हैं। अगर सजप के मंच से वे नितीश कुमार की प्रशंसा करेंगे तो सजप की आलोचना का क्या होगा. समाचार में सम्मेलन में योगेंद्र यादव के शामिल होने की सूचना खास तौर पर दी गई है। योगेंद्र यादव लंबे समय से राहुल गांधी और सोनिया गांधी के सलाहकार हैं और कांग्रेस के लिए काम करते हैं। सजप की बैठकों में मैंने अनेक बार उनके फोर्ड फाउंडेशन जैसी बदनाम संस्थाओं से संबद्ध होने की चर्चा सुनी है। डॉ. प्रेम सिंह ने तीन लेखों -भ्रष्टाचार : विभ्रम और यथार्थ, नवउदारवाद की प्रयोगशाला में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार के घाट पर,- में यह अच्छी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि अन्ना हजारे का आंदोलन नवउदारवाद को मजबूत करने के लिए हुआ है। मैं उनके विचार से पूरी तरह से सहमत हूं। दलित विमर्श और दलित अस्मिता की राजनीति के दौर में एक दलित कार्यकर्ता के लिए दलित संगठन से अलग संगठन में सामाजिक या राजनीतिक काम करना आसान नहीं होता है। जो दलित कांग्रेस और भाजपा में शामिल होते हैं वे अपने स्वार्थ को आगे रखते हैं। उनका स्वार्थ वहां पूरा भी होता है। मैं सजप में रहा तो कुछ मूल्यों के चलते रहा। मैं किशन पटनायक, सच्चिदानंद सिन्हा और अपने गुरु डॉ. प्रेम सिंह के विचारों से प्रेरणा पाकर समाजवादी आंदोलन और सजप में शामिल हुआ था। सुनील भाई के सादगीपूर्ण जीवन और शमीम मोदी के जुझारू व्यक्तित्व का भी मेरे ऊपर काफी प्रभाव पड़ा।अब सजप नवउदारवादी सिद्धांत की राजनीति करने जा रही है। सजप को नवउदारवाद के सिद्धांत से जोड़ने वाले लोग सोचते होंगे कि अन्ना हजारे के सहारे वे कोई पद-प्रतिष्ठा पा लेंगे। एक-दो लोगों के लिए यह संभव हो भी सकता है। लेकिन साधारण समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ यह एक और छल होगा।