Thursday, September 8, 2011
टीम अन्नाः मिलिए पर्दे के पीछे के नायकों से
अगस्त 2011 का यानी अन्ना की क्रांति का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, तब शायद ही इस क्रांति के उन गुमनाम नायकों का उसमें ज़िक्र होगा, जिन्होंने दिन-रात एक करके अन्ना हजारे के लिए इस महाक्रांति की ज़मीन तैयार की. ये परदे के पीछे के वे नायक हैं, जो पिछले एक साल से इस आंदोलन की ज़मीन और जनमत तैयार कर रहे हैं. मीडिया की नज़रों में ये भले न आएं, लेकिन आज जिस महाक्रांति को जनता देख रही है, उसमें इनका सबसे बड़ा योगदान है. चौथी दुनिया ने टीम अन्ना के कुछ ऐसे सहयोगियों और उनके योगदान को आपके सामने लाने की कोशिश की है.....पूरी खबर के लिए इस लिँक पर क्लिल करेँ..... http://www.chauthiduniya.com/2011/09/team-anna-meet-the-heroes-behind-the-scenes.html
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment