बिहार में प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में सालों का समय लगा. हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में मामला सालों तक चला. कई-कई बार सूची तैयार की गई. कहा गया कि अब जो सूची बनी है, वो फाइनल है. चौथी दुनिया की पड़ताल बताती है कि इस सूची में, जिसमें 34540 शिक्षकों को ज़िला आवंटित किया गया है, भारी गड़ब़डी है. फर्ज़ीवाड़ा है. हो सकता है कि सरकार ये दलील दे कि हम जिन शिक्षकों को नियुक्त कर रहे हैं, उन्हें एक साल के भीतर नियमित किया जाएगा. लेकिन सवाल है कि सालों की मेहनत के बाद भी आ़खिर इस दोषपूर्ण सूची को बनाने के लिए ज़िम्मेदार कौन लोग हैं?
पूरी खबर के लिए यहाँ क्लिक करेँ
http://bihar.chauthiduniya.com/2012/01/nitish-ji-list-of-34540-teachers-is-fake.html
No comments:
Post a Comment