Tuesday, March 6, 2012

दिल्ली प्रदेश सोशलिस्ट पार्टी का नगर निगम चुनाव लड़ने का फैसला



दिल्ली प्रदेश सोशलिस्ट पार्टी की राज्य समिति की बैठक में फैसला किया गया है कि पार्टी 15 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनावों में सीमित सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। सीटों और उम्मीदवारों के चयन के लिए दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती रेणु गंभीर, प्रदेश समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर द्विजेंद्र कालिया, शऊर खान व डॉ. मौहम्मद यूनुस, दिल्ली से केंद्रीय पार्लियामेंटरी बोर्ड के सदस्य अनिल नौरिया, सोशलिस्ट युवजन सभा (एसवाईएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य डॉ. हेमलता व नीरज सिंह, एसवाईएस के शिक्षक संयोजक डॉ. अश्वनी कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रेम सिंह को मिला कर एक चुनाव समिति का गठन किया गया है। श्रीमती रेणु गंभीर इस समिति की संयोजक हैं। पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने की जिम्मेदारी भी चुनाव समिति को दी गई है।
चुनाव प्रचार के लिए अलग से एक अभियान समिति का गठन किया गया है। दिल्ली प्रदेश सोशलिस्ट पार्टी के वरिष्ठ सदस्य व प्रवक्ता इंद्रदेव अभियान समिति के संयोजक और धर्मवीर खारी, केदारनाथ, उपेंद्र सत्यार्थी, डॉ. कुणाल, मुस्तफा अंसारी, निरंजन महतो, नीतू जयसिंघानी, अर्चना रानी, बालेंद्र कुमार, चितरंजन, निखिल कुमार और राजीव कुमार सदस्य हैं। एक मीडिया समिति का भी गठन किया गया है जिसके संयोजक जयंत कुमार कश्यप और सदस्य राकेश कुमार दूबे, चंदन राय, सुशील कुमार शुक्ला, डॉ. सत्यप्रकाश सिंह, योगेश पासवान, अनूप तिवारी और शशि शेखर सिंह हैं। युवजन सांस्कृतिक मंच की संयोजक पूनम नाट्‌कर्मियों की टीम के साथ नुक्कड़ नाटकों के जरिए पार्टी के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार करेंगी।
जस्टिस राजेंद्र सच्चर, वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व सांसद कुलदीप नैयर, वरिष्ठ समाजवादी नेता व पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जैन, जेएनयू के प्रोफेसर आनंद कुमार, एचएमएस के टे्रड यूनियन नेता कामरेड हरभजन सिंह सिद्धू, पूर्व विधायक रामगोपाल सिसोदिया, समाजवादी शिक्षक मंच के अध्यक्ष व डूटा के उपाध्यक्ष डॉ. हरीश खन्ना, समाजवादी शिक्षक मंच के सचिव डॉ. बिक्रम सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कुर्बान अली, अरुण त्रिपाठी और डॉ. एके अरुण चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इंद्रदेव
मोबाइल : 9810804384

Socialist Party (India)

Delhi Pradesh

Delhi Office : 11- Rajpur Road, Delhi - 110054

Camp Office : 270-A, Patpar Ganj, Opposite Anand Lok Apartments(Gate No.2)Mayur Vihar-1, Delhi - 110091

Phone: 011-22756203 Email: socialistpartyindia@gmail.com

Blog: socialistpartyindia.blogspot.com

Friday, March 2, 2012

लोक स्‍वराजः टीम अन्‍ना का नया आंदोलन


समय सीमा 2014. इससे पहले टीम अन्ना एक नया आंदोलन शुरू करेगी, नाम होगा लोक स्वराज. काग़ज़ी तैयारी हो चुकी है, ज़मीनी तैयारी भी लगभग शुरू हो गई है. दरअसल, लोक स्वराज आंदोलन की तैयारी दरअसल लोकपाल आंदोलन से काफी पहले हो चुकी थी. यह पूरी कहानी 2009 से ही शुरू होती है, जब क़रीब-क़रीब लोक स्वराज आंदोलन की शुरुआत हो चुकी थी. दिल्ली के कुछ इलाक़ों में पीसीआरएफ और परिवर्तन जैसी संस्थाओं ने लोक स्वराज के प्रयोग भी शुरू किए थे, लेकिन सरकारी लोकपाल बिल बनने की ख़बर जैसे ही आई, वैसे ही लोक स्वराज के मुद्दे को स्थगित कर दिया गया. टीम अन्ना लोक स्वराज आंदोलन की ज़मीन तैयार करने के लिए सबसे पहले देश में वैचारिक मंथन के ज़रिए वैचारिक क्रांति पर जोर दे रही है. इसके लिए देश भर में चर्चा समूहों का गठन किया जा रहा है.. जिन्हें स्वराज चर्चा समूह या अन्ना चर्चा समूह का नाम दिया गया है...इन समूहों के ज़रिए जनता अपने सवालों को उठाएगी और ख़ुद ही उनका समाधान भी ढूंढेगी....

पूरी खबर के लिए इस लिँक पर क्लिक करेँ.

http://www.chauthiduniya.com/2012/02/lok-swaraj-team-annas-new-movement.html.

.