समय सीमा 2014. इससे पहले टीम अन्ना एक नया आंदोलन शुरू करेगी, नाम होगा लोक स्वराज. काग़ज़ी तैयारी हो चुकी है, ज़मीनी तैयारी भी लगभग शुरू हो गई है. दरअसल, लोक स्वराज आंदोलन की तैयारी दरअसल लोकपाल आंदोलन से काफी पहले हो चुकी थी. यह पूरी कहानी 2009 से ही शुरू होती है, जब क़रीब-क़रीब लोक स्वराज आंदोलन की शुरुआत हो चुकी थी. दिल्ली के कुछ इलाक़ों में पीसीआरएफ और परिवर्तन जैसी संस्थाओं ने लोक स्वराज के प्रयोग भी शुरू किए थे, लेकिन सरकारी लोकपाल बिल बनने की ख़बर जैसे ही आई, वैसे ही लोक स्वराज के मुद्दे को स्थगित कर दिया गया. टीम अन्ना लोक स्वराज आंदोलन की ज़मीन तैयार करने के लिए सबसे पहले देश में वैचारिक मंथन के ज़रिए वैचारिक क्रांति पर जोर दे रही है. इसके लिए देश भर में चर्चा समूहों का गठन किया जा रहा है.. जिन्हें स्वराज चर्चा समूह या अन्ना चर्चा समूह का नाम दिया गया है...इन समूहों के ज़रिए जनता अपने सवालों को उठाएगी और ख़ुद ही उनका समाधान भी ढूंढेगी....
पूरी खबर के लिए इस लिँक पर क्लिक करेँ.
http://www.chauthiduniya.com/2012/02/lok-swaraj-team-annas-new-movement.html.
.
No comments:
Post a Comment