नवलगढ़ की हवेली में बबलू शर्मा फर्राटेदार फ्रेंच और अंग्रेजी में पर्यटकों को हवेली के इतिहास से रूबरू करा रहा है. लेकिन यह जानकर आश्चर्य हुआ कि बबलू पढ़ा-लिखा नहीं है. ग़रीबी की वजह से स्कूल नहीं जा सका था. शुरू से ही दोस्तों के साथ नवलगढ़ आने वाले विदेशी पर्यटकों के साथ घूमता रहता. उन्हीं से फ्रेंच सीखने लगा. अपने दोस्त मोहम्मद युनूस से अंग्रेजी सीखी. सालों तक घूमते-सीखते आज बबलू नवलगढ़ का एक जाना-माना टूरिस्ट गाइड बन चुका है. फ्रेंच और अंग्रेजी भाषा पर उसका एक समान अधिकार है.
No comments:
Post a Comment