भाजपा के बागियों या मुख्यमंत्री की मुखालफत करनेवालों पर कार्रवाई के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर आमने-सामने हो गये हैं. मोदी बागियों पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं, तो डॉ ठाकुर उन्हें मुक्त करने की बात कर रहे हैं. गुरुवार सुबह सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मोदी ने साफ-साफ़ कहा कि भाजपा या सीएम विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई तय है. बशर्ते कि उन पर मामला साबित हो जाये. पत्रकारों के लगातार सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में अंतिम फै सला अनुशासन समिति ही लेगी. बताते चलें कि दो दिन पहले डॉ ठाकुर ने कहा था कि चुनाव में मिली रिकॉर्ड जीत को देखते हुए बागियों पर कार्रवाई नहीं होगी: (साभार: प्रभात खबर)
अब ज़रा इस लिंक को भी पढ़े...नवम्बर में बिहार चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद चाय दूकान पर प्रकाशित हुआ था:
http://chaydukan.blogspot.com/2010/11/blog-post_26.html
No comments:
Post a Comment