Wednesday, October 27, 2010

इ का बिहार का विकास नहीं है?


गेस करिए. ये कन्या कहां की है. दिल्ली की. मुंबई की. बुरबके रहिएगा जिंदगी भर. दिल्ली, मुंबई से आगे सोचिए नहीं सकते है. अरे मरदे, इ बिहार की है. का हुआ? सांप सूंघ गया. सूंवे करेगा. बहुत कहते है कि नीतीश राज में विकास नहीं हुआ है. इ का विकास नहीं है. इ भागलपुर की कन्या है. हमारे कांग्रेसी उम्मीदवार अजीत बाबू की बेटी है. भागलपुर से चुनाव लड रहे है. बेटी का पहिला सिनेमा रीलिज हो चुका है. सिनेमा का नाम है...क्रुक्स. हीरो उहे चुम्मा-चाटी वाला..इमरनवा है. इमरान हाशमी. शत्रु बाबू बडा कहते थे कि बिहार की बेटी फिलिम में काम नहीं करेगी. अब का करेंगे. खैर, उनकी सुपुत्री भी तो हिरोइन बनिए गई. क्या कर लिए. हम त कहते है कि नीतीश बाबू को अपने चुनाव प्रचार में इ सब बात का भी उल्लेख करना चाहिए. कैसे सुशासन के राज में बिहार की कन्याएं धकाधक बालिवुड में नाम आ दाम कमा रही है. क्या अभिओ कहिएगा कि बिहार में विकास नहीं हुआ है?

4 comments:

singh in mood said...

bhai vikas to hua hai...par jaha hona chahiye wana nahi hua aur jaha
nahi hona chaiye waha ho gaya....

addictionofcinema said...

marde vikas ta hokhabe kiya hai baki thoda galat salat jagah ho gaya bujha raha hai...sahi karwaiye na..

Salman Ali said...

bahut aapne bada hi mozun blog tayaar kiya hai. mein aapko tahe dil se mubarakabad peshkarta hun

अभिषेक पाटनी said...

भाई सा'ब अगर शेविंग क्रीम और रेजर का एड ऐश्वर्या राय करें...तो क्या शेव बनाने के लिए उसका इस्तेमाल महिलाएं करने लगेंगी...नहीं ना...बस...कुछ ऐसा ही बिहार के साथ भी है...बीमारू राज्य का दाग अभी तक नहीं धुला है...एक दो साल...के कागजी रेट पर जाना ठीक नहीं है...विकास एक सतत प्रक्रिया है...निरंतरता जरूरी है...और पैमाना...महिलाओं की अर्द्धनंगी तस्वीरें तो कभी नहीं हो सकती....खैर...एक उम्मीद तो बरकरार है...ये कम नहीं...चुनाव नतीजे भी बहुत कुछ तय करेंगे...दुआ कीजिए...हमारी मातृभूमि के लिए....इसे यकीनन जरूरत भी है