Wednesday, January 12, 2011

बयान बहादुर राहुल


राहुल गांधी राजनीति के महारथी का खिताब लेने को अमादा दिख रहे हैं...ताबड़-तोड़...मीटिंग्स...छात्र संघों में छात्रों को संबोधित करना...उनके सवालों का जवाब देना...और सबसे अहम हर बार कुछ अलग...कुछ नया बयान देना...यूपी को अपनी राजनीति का केन्द्र में बनाने में जुटे...कांग्रेस के युवराज...युवा शक्ति के युवराज बनने की जुगत में है...वो युवाओं का इस्तेमाल कर...केन्द्र पर एकछत्र राज के ख्वाहिशमंद हैं...और इसके लिए जी-जान से जुटे हैं...मेहनत कर रहे हैं...कड़कड़ाती ठंढ में वो इन दिनों यूपी के तमाम कॉलेजों का चक्कर लगा रहे हैं...छात्रों को राजनीति में आने का न्यौता दे रहे हैं...(कांग्रेसियों की जनसंख्या बढ़ाने की मुहिम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं)...इस मुहिम में हर बार वो एक नया बयान जरूर देते हैं...वजह ये कि उनके हर दौरे से पहले केन्द्र की यूपीए सरकार किसी न किसी तरह के नए विवाद में जरूर आ जाती है...खैर...राजनीति में तो ये लगा ही रहता है...इस बात से आप सभी इत्तेफाक़ रखेंगे....

राहुल ने युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए...या यूं कहे कि कांग्रेस में शामिल करवाने के मकसद से उन्हें उकसाने वाला बयान दिया है...राहुल के मुताबिक...वो राहुल गांधी नहीं होते तो भी राजनीति में ही होते...और राजनीति से रोजी-रोटी कमाते...है न हैरानी भरा बयान...बेहद व्यवहारिक राजनेता बनने की कोशिश में जुटे राहुल का गैर-व्यवहारिक बयान...अरे कोई राहुल सर को समझाए...कि राजनीति की राह उतनी आसान नहीं है....जितनी वो बता रहे हैं...चालीस की उम्र में उनके पिता कहां थे...और वो कहां ये तो एक बड़ा फर्क है ही...लेकिन अगर राहुल गांधी नहीं होते...तो यकीनन आज जहां हैं...वहां क्या...उससे दूर-दूर तक कहीं नहीं होते...न जाने किस मुगालते में राहुल जी ने ये बयान दिया है...

राजनीति की राह में कितने तरह के पापड़ बेलने पड़ते हैं...ये आज के युवाओं को राहुल से समझने की तो कतई जरूरत नहीं...अभी भारतीय राजनीति के मौजूदा दौर में किसी पार्टी के अहम नेताओं की फेहरिस्त पर नज़र डालें...तो हकीक़त ख़ुद-ब-ख़ुद सामने आ जाएगी...राहुल गांधी के मुहिम में आम युवा कितना शामिल होते हैं...और कितने कांग्रेस में शामिल होने वाले आम युवाओं को कांग्रेस पार्टी तरजीह देगी...जगह देगी...ये तो आने वाले वक्त में देखने वाली बात होगी....हां...इतना जरूर है कि राहुल के इस मुहिम में...हर उस शहर के रईसजादे जरूर शामिल होंगे...जिस शहर का दौरा कांग्रेस के युवराज करेंगे....और शामिल होने वाले यकीनन वो ही होंगे जो अब तक अपना करियर तय नहीं कर पा रहे हों...और बिना किसी खास मिहनत के पॉवरफुल करियर बनाना चाहते हों...वहीं राहुल जी के इस मुहिम को दोहरा फायदा होगा...एक तो पार्टी की जनसंख्या बढ़ेगी...वहीं पार्टी फंड में भी इजाफा होगा...जय हो !!!


चाय दुकान से एक आम भारतीय

अभिषेक पाटनी

No comments: