नीतीश जी...यह जीत ऐतिहासिक है. बाकी राज्यों के लिए. हिंदुस्तान के लिए. क्योंकि जाति और धर्म की दीवार गिरी. लेकिन...एक दीवार अभी भी गिरनी बाकी है. यह दीवार बाधा है बिहार विकास के सम्पूर्ण विकास के रास्ते में. यह दीवार है अपराध की. अपराधियों की. बाहुबलियों की. जेडी (यूं) के ज्यादातर दागी उम्मीदवार(खुद बाहुबली या उनके रिश्तेदार) चुनाव जीत कर वापस आ रहे है. कानून-व्यवस्था के नाम पर मिले वोट की लाज रखा पाना नीतीश कुमार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. .बिहार के सम्पूर्ण विकास के लिए इन अपराधियों का सम्पूर्ण नाश करना होगा. जनता को आपसे उम्मीदे है. इसीलिए यह ऐतिहासिक जीत मिली है. और हां, याद रखियेगा, आपसे पहले जो शख्स यहां गद्धीनशीं था, उसे भी अपने खुदा होने का यकीं था.........एक बार फिर से मुबारकबाद.....
No comments:
Post a Comment