अगर आपने वो सारे पत्र नहीं पढ़े है जो राजा ने पीएम के पत्र के जवाब में लिखे है तो यहां देख लीजिए. वो पत्र, जिसके लिए राजा को सुप्रीम कोर्ट से डांट पडी. एक पत्र पीएम का है. बाकी राजा के.सबसे उपर का पत्र . बिंदु संख्या 3 . थोडा पढिए, ज्यादा समझिए.
कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने राजा की क्लास लगाई. यह कह कर कि राजा ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के पहले अटार्नी जनरल का मत जानने की विधि मंलय की सलाह को संदर्भहीन माना. साथ ही, कोर्ट ने राजा को इस बात के लिए भी डांट पिलाई कि वे प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में आर्बिट्ररी(मनमाने ढंग से), डिस्क्रिमिनेशन(भेदभाव), यू लुक योअर एटिट्यूड(अपना नजरिया देखिए) जैसे शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment